
बलिया विरासत (ई-बुक)
लेखक : शिवकुमार सिंह कौशिकेय
ISBN 9788194760122
प्रकाशन वर्ष 2020
पृष्ठ : 212 कवर सहित
प्रकाशक: सुमंगलममूल्य डिजिटल : 100 RS
आफर मूल्य : 60 रुपये मात्र
बलिया पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक , पुरातात्विक विरासतों की थाती से समृद्ध जिला है , इसको व का कार्य महर्षि बाल्मीकी , वेदव्यासजी से लेकर आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी , पंडित परशुराम चतुर्वेदी , बाबू दुर्गाप्रसाद गुप्त जैसे मनीषियों ने भी किया है । ज्ञान की धारा सदैव प्रवाहमान रहनी चाहिए , जिसे दृष्टिगत रखते हुए , जिले के अध्ययनशील शोधार्थी साहित्यकार श्री शिवकुमार सिंह कौशिकेय जी ने बलिया विरासत का प्रणयन किया है ।
ग्रंथ का यह प्रथम खण्ड बलिया के बहाने विश्व की सभ्यता एवं संस्कृति का दिग्दर्शन करा रहा है । भार्गवंशियों की सभ्यता अफ्रीका , अमेरिका महाद्वीप तक फैली हुई है । चूंकि इसके मूलपुरुष महर्षि भृगु बलिया से जुड़े हैं तो स्वाभाविक है कि इसका विस्तार वैश्विक स्तर तक होगा ।
सहायता सम्पर्क : 9415249641